तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लोक् डाउन में कंपनियों में टाइमिंग को लेकर मुद्दा चलाया गया। साथ ही बता रही है कि कंपनियों में लंच का समाये काट दिया गया जिसके कारण मजदूर कंपनियों से बाहर जाकर चाय नाश्ता नहीं कर पाते थे जिसका सीधा असर बाहर दूकान खोले चाय नाश्ता के दुकानों में देखा गया था