जमशेदपुर-- मोबाइल वाणी के साझा मंच से झारखंड के जमशेदपुर से शिव शंकर साह ने बताया कि आदिम जनजाति के परिवारों तक कड़ाके की ठंड में भी कंबल चावल नहीं पहुंच पाया है और इस कड़ाके की ठंड में सरकार को चाहिए कि प्राथमिकता के आधार पर इन सारे परिवारों को अविलंब सारे जरूरत के सामान मुहैया कराए ताकि इन परिवारों की सुरक्षा की जा सके.