झारखंड राज्य के गढ़वा जिले से उज्जवल विश्वकर्मा साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि दिनांक 15-12-2020 को साझा मंच पर एक खबर चलाया गया जिसका शीर्षक था- अनुमंडल अस्पताल में खुलेआम बाल मजदूरी करा रहे थे संवेदक इस खबर को गढ़वा जिले के बंसीधर अनुमंडल के एसडीओ जयवर्धन कुमार सिंह को साझा मंच के माध्यम से सुनाया गया। उन्होंने इस मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ उपयुक्त गढ़वा और लेबर इंस्पेक्टर गढ़वा को कागजी कार्यवाई करने को कहा।जयवर्धन कुमार सिंह ने बताया कि आज जगह-जगह बाल मजदूरी करवाया जा रहा है। यह जरुरी है की सभी लोग मिल कर बाल मजदूरी पर रोक लगाने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की जरुरत है।