कृषि कानूनों के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने NH2 पर बगोदर और बेंगबा द टॉल नाके को कराया फ्री
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर भानु शक्ति तिवारी बताते हैं कि कृषि कानूनों के खिलाफ भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर बगोदर तथा बेंगाबाद टॉल नाके पर वाहनों के आवागमन को आज फ्री करा दिया।