तिरुपुर से हमारी एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि एक लड़के और लड़की ने कंपनी में एक हफ्ते का काम किया था। उन्हें 12000 मिलना था लेकिन कांट्रेक्टर ने उनको कोसिर्फ छह हज़ार दिए और कहा कि बाकी पिसा दिवाली के बाद ले लेना। दिवाली के बाद लड़के और लड़की को पैसे नहीं मिले इसलिए उन्होंने काम छोड़ दिया।