मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड से बताते हैं कि रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाली निर्माण के दौरान दीवार ढह जाने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। दोनों मजदूर राज्य के संथाल परगना प्रमंडल अंतर्गत पाकुड़ जिले के रहने वाले थे।पेटी ठेकेदार बशीर द्वारा वहां से मजदूरों को लाया गया था और काम कराया जा रहा था। किंतु असुरक्षित रूप से कार्य करने के दौरान हुआ हादसा।