तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनकी बातचीत एक श्रमिक से हुई। श्रमिक ने बताया कि उन्हें कंपनी में सही से वेतन नहीं मिलता। काम करने के बावज़ूद पूरा वेतन नहीं दिया जाता है। अगर कुछ गलती हो जाती है तो ठेकेदार से साथ सभी को प्रबंधन की फटकार पड़ती है। वो अपनी कंपनी में काम कर के खुश नहीं है।