तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनकी बातचीत एक श्रमिक से हुई जो रहिथम कंपनी में पीस रेट पर कार्य करते है। उस श्रमिक ने बताया कि पीस के हिसाब से जो पैसे मिलना चाहिए ,वो काट कर दिया जाता है। वो उस कंपनी में कार्य कर के खुश नहीं है।