तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कन्ना से हुई। कन्ना ने बताया कि वो तिरुपुर में लगभग 12 साल से रह रहे है। तिरुपुर में ही रहकर वो पढाई कर रहे है और अभी 11वीं कक्षा के छात्र है। अभी स्कूल बंद है जिस कारण वो कंपनी में कार्य कर रहे है। उन्हें 210 रूपए प्रति दिन का मिलता है।कंपनी में कार्य करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है। मैनेजर कहते है कि काम कर के पुस्तक आदि के लिए खर्च निकाल लें