झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गिरिडीह जिले के उपायुक्त शहर जिला दंडाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार आई ए एस प्रशिक्षु रियाज सैयद अहमद द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 केयर अस्पताल बरमुरिया का जायजा लिया गया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बता दें कि इस अस्पताल में सुबह-सुबह मेंटल स्ट्रेस दूर करने के लिए योगाभ्यास कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए चिकित्सीय जांच एवं अपने कार्यों का निर्माण सभी चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी करें।