झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखंड के बाज़ार में खाद ,यूरिया की बिक्री नहीं होने के कारण किसान परेशान है। बारिश होने से धान की फ़सल तो अच्छी हुई पर खाद का अभाव से किसान चिंतित है। अगर खाद ,यूरिया मिल रहा है भी तो वो अधिक दामों में मिल रहा है
