हमारे एक श्रोता दीनानाथ चौधरी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने पीएफ निकलवाने के लिए केवाईसी करवा लिए है फिर भी पीएफ नहीं निकल रहा है। सारा दस्तावेज़ भी सही से जामा किये है फिर भी रिजेक्ट हो जा रहा है।

Comments


अधिवक्ता पदम कहते है कि ऐसे कई कारण है जिससे पीएफ आवेदन कैंसिल हो जाते है।एक कारण यह है कि ऑनलाइन केवाईसी करने पर चेक या पासबुक की कॉपी अपलोड करना पड़ता है ,परन्तु जेपीईजी फाइल होने पर वो अपलोड नहीं ले पाता है। इसलिए इसे स्कैन कर के अपलोड करना चाहिए। दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि ऑफिस रिकॉर्ड में और डॉक्यूमेंट में नाम पता में गड़बड़ी हो जाने पर भी यह रिजेक्ट हो जाता है।बैंक जानकारी में बदलाव के इनमें से एक कारण हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए सुनें ऑडियो..
Download | Get Embed Code

Aug. 4, 2020, 2:21 p.m. | Tags: govt entitlements   skd   int-PAJ   PADAM-ADV   rural banking