मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड की राजधानी रांची में अब होटल में भी कोरोना का इलाज हो सकेगा।जहां अस्पताल जैसी सारी सुविधाएं होंगी। जिला प्रशासन करेगा होटल में इलाज की मॉनिटरिंग, होटल और अस्पताल मिलकर करेंगे काम, यह व्यवस्था रांची में आज से शुरू हो रही है।केवल कोरोना के लक्षण वाले सशंकित मरीजों का इलाज यहां किया जाएगा। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सरकारी कॉविड सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।