ये सिडको, तिरपुर से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इस वक्त फैक्ट्रियों में काम करने वाले सभी कामगारों को मास्क लगाना बहुत ही जरूरी है, लेकिन कुछ कामगार मास्क नहीं लगाते हैं।पुलिस द्वारा अचानक की गयी जाँच में एक कम्पनी के दस कामगार बिना मास्क लगाए काम करते हुए मिले। इस वजह से इन दसों कामगारों के हिसाब से प्रति कामगार एक हज़ार रुपए का जुर्माना कम्पनी पर लगाया गया।