पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी को बता रहे हैं कि पिछले तीन दिनों से मौसम साफ़ रहने से किसान अपने खेतों की जुताई-बुवाई में लग गए हैं। झारखंड में कोरोना-संक्रमण की बढ़ती संख्या लपगों को चिंतित कर रही है और वे जल्द इसके ठीक होने तथा इसकी दवा उपलब्ध होने की प्रार्थना कर रहे हैं। झारखंड में अब तक कोरोना के बाईस सौ एक मामले पाए गए हैं, जिनमें पंद्रह सौ बीस ठीक हो चुके हैं और ग्यारह की मृत्यु हो चुकी है।
