उद्योग विहार से राम करण साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कम्पनी में काम तप बहुत है, लेकिन कामगारों के न होने से काम नहीं हो पा रहा है। यही हालत अधिकांश कम्पनियों की है। ऐसी स्थिति में कामगारों को उनके गाँवों से बुलाने की कोशिशें जारी हैं