सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश से साझा मंच मोबाईल वाणी के श्रोता बता रहे हैं कि आजकल इस बेरोज़गारी के दौर में अपने बच्चों की शिक्षा और घर चलाने के खर्चे से सबलोग परेशान हैं। गाँव के अधिकांश किसानों के पास स्मार्टफ़ोन न होने से उनके बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है और बच्चे इधर-उधर घूम कर अपना समय बर्बाद करते हैं। सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा करते हुए ये साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से इन बच्चों के भविष्य के बारे में विचार करने का निवेदन कर रहे हैं।