झारखंड से हरपाल जी दसवीं के बोर्ड की परीक्षा दे चुके प्रकाश राय नाम के छात्र से बात कर साझा मंच मोबाईल वाणी को बता रहे हैं कि मार्च से स्कूलों के बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुक़सान हो रहा है और वे इधर-उधर घूमते-खेलते अपना समय बिता रहे हैं। अभी न तो कोई स्कूल खुला है, न ही खुलने की कोई जानकारी है। अभी तक इनके स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई है। लेकिन सरकार ने कहा है कि जुलाई में स्कूल खोले जाएँगे। इसलिए इनका सभी बच्चों से निवेदन है कि कोरोना-संक्रमण के इस दौर में घर पर ही रहकर पढ़ाई करें और सुरक्षित रहें।