ये शंकर पाल झारखंड से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि झारखंड में अभी तक कोरोना के तीन सौ तैंतीस मरीज़ मिले हैं और एक सौ छत्तीस स्वस्थ हो चुके हैं। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख़्त कार्यवाही कर रही है। बिहार की प्रीति लॉक डाउन में हरियाणा में फँसे अपने बीमार पिता को साईकिल पर बैठाकर दरभंगा, अपने घर ले आयी, जिससे खुश होकर दरभंगा के सांसद महोदय ने उसे पच्चीस हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। ऐसी लड़की श्रवण कुमार की तरह है।