ये पुजारी तिवारी कापासेड़ा से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि राजोखरी में जब श्रमिक कार्यस्थल पर जाने के लिए सौ-डेढ़ सौ की संख्या में एकत्र होते हैं, पुलिस तभी उन्हें बसों से ले जाकर छोड़ती है। इनकी अपने श्रमिक भाईयों से अपील है कि ये लोग एक जगह अधिक संख्या में न इकट्ठा हों और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।