मैं शंकर पाल झारखंड पलामू डिस्ट्रिक्ट का हूँ! यहाँ पर कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है!177 हमारे झारखंड में हो गए, रांची में 94 हो गए, हमारे पलामू जिला में 8 हो गए.... यानी हमारे बगल के जिला में गढ़वा में 23 हो गए! कोरोना के बढ़ने से लोगों में काफी असन्तोष है! गाँव में बाहर से आए हुए लोगों को घुसने नहीं दिया जा रहा है.....उनको कोरोंटाईन में रखा जा रहा है! आज हमको सिलिंडर गैस भरवाया, 670 की जगह 600 की सब्सिड़ी के बाद सर्फ 70 रुपये देने पड़े! सरकार बहुत हेल्प कर रही है....हेल्प के साथ किसानों को और सभी पब्लिक के मन का हौसला बढ़ रहा है! झारखण्ड में बेमौसम बारिश से सब्ज़ियाँ नुकसान हो रहीं हैं! सरकार भी पीएफ का पूरा 24 परसेंट देने को कह रही है! कुछ तो सुधार हो रहा है पर कोरोना सुधरे तभी तो....जय हिन्द, जय भारत!
