मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के रांची सांसद संजय सेठ ने डॉक ओपीडी के सहयोग से पूरे झारखंड के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त वीडियो टेली स्वास्थ्य परामर्श सेवा शुरू किया। देशव्यापी तालाबंदी के कारण स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं तक पहुंच सबसे बड़ी चुनौती बनकर रह गई है। जरूरतमंद और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को उनके आवागमन में प्रतिबंध को देखते हुए गंभीर रूप से प्रभावित किया है।सांसद ने इस सेवा को लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि देश को संबोधित करते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की थी। इसी अपील को ध्यान में रखते हुए हमने डॉग ओपीडी मोबाइल एप की सहायता से वीडियो परामर्श सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। वरिष्ठ नागरिकों के बीच का कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वीडियो टेली स्वास्थ्य परामर्श सेवा का शुभारंभ किया गया है।भारत में 70% से अधिक कोविड 19 उन लोगों में दर्ज की गई जिनकी आयु 60 वर्ष और उसे अधिक है। महामारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के वर्तमान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर दिया है। इसलिए उनके हाल ही के दिशा निर्देशों में भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को वितरित करने की आवश्यकता अच्छी तरह से स्वीकार और अनुमोदित की गई है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर docOPD लिखकर एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड की जा सकती है।जिसके बाद इस सेवा के अंतर्गत प्रत्येक रोगी संबंधित डॉक्टरों का नाम योग्यता और लाइसेंस नंबर भी देख सकते हैं।