अहमदाबाद, बटवा, बच्चू भाई कुँआ से बोल रहे हैं! इस लॉकडाउन में हम फँसे हुए हैं! कोई हेल्प नहीं मिल रहा है न तो गवर्नमेंट न कम्पनी की तरफ से! डाउन में बहुत सा कष्ट करना पड़ रहा है खाने-पीने का! सरकार तो राशन-पानी बाँट रही है पर हम लोगों तक नहीं पहुँच पा रहा है! जिसका पहुँच है उसको मिल रहा है! साझा मंच से उम्मीद करते हैं कि हम लोगों को कुछ मिलेगा! धन्यवाद!