मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह झारखंड श्री सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के मजदूरों को लेकर तेलंगाना से विशेष ट्रेन खुली है। इस ट्रेन पर 1200 प्रवासी मजदूर सवार है। जिन्हें झारखंड लाया जा रहा है। लॉक डाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए लाखों मजदूरों को घर लाने का काम शुरू हो गया है।गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने में जुटी है। तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है जो कि शुक्रवार की रात झारखंड के हटिया स्टेशन, रांची पहुंचेगी।