जी, नमस्कार! मैं अहमदाबाद के बटवाविसार से बोल रहा हूँ! मेरा नाम गोविन्द पाल है! मैं यहाँ लॉकडाउन के बाद से फँसा हुआ हूँ! मैं जिस कम्पनी में काम करता हूँ, वहाँ मार्च महीने की सैलरी तो मिल गई अप्रैल की न मिली है और न ही मिलने की कोई आशा जग रही है! साल करने पर जो हमारे कांट्रेक्टर हैं वो फ़ोन नहीं उठा रहे हैं! उठाने के बावजूद भी बोलते हैं हैं कि आपको सैलरी नहीं मिलेगी क्योंकि आपने काम नहीं किया है! इसके चलते मुझे काफी दिक्कतें हो रहीं हैं....रूम किरायादेना...फ़िलहाल तो उन्होंने नहीं माँगा है पर देना तो पड़ेगा ही! सबसे दिक्कत हो रही है खाने की....पैसा नहीं है तो हम खाएँगे क्या? आप बाहर जा भी नहीं सकते, किसी से माँग भी नहीं सकते! हम चाहते हैं कि जितना ज़ल्दी से जल्दी मेरा हेल्प हो!