गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से भोलू शर्मा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं,कि वे ठेकेदार के द्वारा कलर काम करते है और लोक डाउन के कारण काम बंद हो गया है। साथ ही इनके पास राशन की भी समस्या थी। इन्होने जब मदद के लिए ठेकेदार को बोले तो ठेकेदार ने इनका मदद नहीं किया। जिसके बाद इन्होने अपनी इस समस्या को साझा मंच मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड किया। रिकॉर्ड करने के बाद इन्हे साझा मंच के माध्यम से आजीविका ब्यूरो का नंबर प्राप्त हुआ। नंबर प्राप्त होते ही भोलू शर्मा ने आजीविका ब्यूरो में तुरंत कॉल कर अपनी समस्या को बताया।जिसके बाद इन्हे आजीविका ब्यूरो के कार्यकर्ता के द्वारा राशन मुहैया कराया गया। इसके लिए वे साझा मंच और आजीविका ब्यूरो को इस महामारी में मदद के लिए धन्यवाद व्यक्त कर रहें हैं।