राजस्थान राज्य से लकताराम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि घोषित लॉक डाउन को लेकर सबसे ज़ादा परेशानी में मजदूर है। बता रहे है की मजदूर अपने घर चोर कर दूर देश में रोजगार के लिये तथा अभी साड़ी कंपनियों के बंद होने के बाद वो अपने घर नहीं जा रहे है उप्पर से प्रसासन उनपर बिना पूछे मार पिट भी कर रही है ये सरासर गलत है.कहते है की भारत सरकार को मजदूरों घर तक भेजने का कोई चाहिए।