दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत एक श्रमिक नितीश कुमार से हुई। नितीश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कंपनी द्वारा उन्हें सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाए गए है। कंपनी में प्रवेश करते ही उन्हें स्वच्छ रहने की सलाह दी जाती है। हैंडवाश करने की उचित व्यवाथा है। इस माहमारी की जंग को एकजुटता के साथ लड़ना है। कंपनी वाले जनता कर्फ्यू के दिन का वेतन देंगे पर अगर आगे भी कंपनी बंद होने की नौबत आएगी तो वेतन नहीं मिल पाएगा।