गुजरात राज्य के अहमदाबाद से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अहमदाबाद के फैक्ट्रियों में बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है,क्यूंकि बहार से श्रमिक काम के तलाश में आते है तथा फैक्ट्री में भर्ती होते है साथ ही यह भी कहा की श्रमिकों के बिच कोई यूनियन ही नहीं है।