गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से साझा मंच के माध्यम से बता रहे है कि अहमदबावद के फैक्ट्रियों में आये दिन काफी हादसे होते रहते है,साथ ही कहा की हाल में ही वहा के नंदन कंपनी में आग लगी थी जहा काफी श्रमिक जुलस कर मर गए थे। अपने विचार रखते हुवे कहती है की कंपनी में हादसे ना हो उसके लिए कंपनी को खुद हि ध्यान देना चाहिए सुरक्षा के तौर पर पूरी व्यवस्था रखनी चाहिए।