गुजरात राज्य के सूरत से रघुवर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि यूएएन पीएफ नंबर से कैसे एक्टिवेट किया जाता है जानकारी चाहिए ?
गुजरात राज्य के सूरत से रघुवर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि यूएएन पीएफ नंबर से कैसे एक्टिवेट किया जाता है जानकारी चाहिए ?
Comments
आप अपने पीएफ खाते को ऑनलाइन भी सक्रिय कर सकते हैं। इसके लिए EPFO की वेबसाइट मैं "एक्टिवेट UAN" का विकल्प चुनने के बाद आपको तीन विकल्प दिखेंगे- पहला- एंटर मेंबर्स आइडी, दूसरा- आधार और तीसरा- पैन, इनमें से किसी एक को चुन कर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और सही केपचा एंटर करके "गेट ऑथोराईजेशन पिन" पर क्लिक करना होगा। उसके बाद जो पिन आपके मोबाइल पर आएगा, उसे एंटर करने के बाद आपका UAN सक्रिय हो जायेगा। इसी प्रक्रिया को आप उमंग ऐप पर भी कर सकते हैं। मगर यह तभी हो पायेगा, जब आपकी कंपनी ने ऊपर बताए गए तीनों विकल्पों में से किसी एक को आपके मोबाइल नंबर के साथ आपके पीएफ खाते से लिंक कर रखा हो।
Feb. 12, 2020, 4:38 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ industrial work