गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला के लक्ष्मीनगर से ऋषि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक से हुई। श्रमिक ने बताया कि क़रीब बीस साल पहले वो काम की तलाश में उत्तरप्रदेश,झाँसी से अहमदाबाद आये थे।उस वक़्त मज़दूरों को 40 रूपए मज़दूरी मिलती थी। अब वो कारीगर बन कर 800 रूपए प्रतिदिन की मज़दूरी कमा रहे हैं। पहले जहाँ उन्हें महीनें में 1200 रूपए से जीवन बसर करना पड़ता था वही अब उन्हें प्रतिमाह 24,000 रूपए मिल जाते हैं। मज़दूर हिम्मत के साथ मेहनत करते रहे,सफलता ज़रूर हासिल होगी। आज कल काम मिलना मुश्किल हो गया है तथा रहने में भी उन्हें समस्या आती हैं इसलिए सभी श्रमिक कुछ हुनर सीख कर अपना व्यापार करें।