हमारे श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो ग्रेटर नॉएडा के एक कंपनी में कार्य करते थे।पीएफ निकालने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया था। परन्तु अभी तक उनको पीएफ का पैसा नहीं मिला हैं।

Comments


बताना चाहेंगे कि ऑनलाइन पीएफ स्टेटस जानने के लिए कुछ गवर्नमेंट एप्प मौजूद हैं जिसे डाउनलोड कर स्टेटस के बारे में पता किया जा सकता हैं। जिसमें आप बैलेंस व बैलेंस निकासी की स्टेटस भी पता कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह हैं कि आप ने जो ऑनलाइन आवेदन किया हैं, उसका नंबर लेकर उसका प्रिंटआउट निकाल कर ,पीएफ ऑफिस जाइये और ऑनलाइन आवेदन के बाद पीएफ का पैसा नहीं मिलने की जानकारी, लिखित आवेदन के रूप में जमा कर दीजिए। यही से स्टेटस व पीएफ नंबर के जरिए आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

July 11, 2019, 11:57 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ