मध्यप्रदेश राज्य से दीप नारायण साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वो गुड़गांव स्थित एक कंपनी में कार्य करते हैं। नौकरी करने के दौरान ही उनकी तबीयड़ ख़राब हो गयी और उन्होंने छुट्टी ले कर इलाज करवाने लगे। ईएसआई से इलाज़ ठीक से नहीं होने के कारण उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया। उन्हें अब मज़दूरी नहीं मिल रही। कंपनी वाले उन्हें अब नौकरी पर वापस नहीं रख रहे हैं। कंपनी से बात करने पर कहते हैं कि दीप जी को दोबारा नई जॉइनिंग करवा कर कंपनी में वापस रखा जाएगा।
Comments
जी आपको बताना चाहेंगे कि इसका समाधान केवल यूनियन बनाकर ही किया जा सकता है। बिना यूनियन बनाए बिना संघर्ष किए इस समस्या का हल सरकार अपने आप नहीं करने वाली।आप इसकी शिकायत लेबर दफ्तर में दर्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास काम करने का कोई भी एक प्रमाण होना ज़रूरी है। जिससे आप ये साबित कर सके की आप कंपनी में काम कर रहे है।
June 26, 2019, 11:55 a.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements