उत्तरप्रदेश राज्य के रायबरेली ज़िला से पंकज कुमार पांडेय साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वो दो साल से अजंता कंपनी में कार्य कर रहे थे। बीमार पड़ जाने के कारण उन्होंने कंपनी से रिजाइन दे दिया। उन्होंने फिर पी.एफ का पैसा निकलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।उन्हें पी.एफ की रसीद भी ऑनलाइन मिल गई हैं लेकिन अभी तक पी.एफ नहीं आया हैं।

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि पी.एफ का पैसा आपका अपना पैसा है।आपके ऑनलाइन आवेदन करने पर भी पैसा अगर नहीं आया तो आप पीएफ दफ्तर में जाये, इस तरह की समस्या PF कार्यालय के कर्मचारियों का आलस और कामचोरी है। इसके खिलाफ़ पी.एफ कमीशनर के आगे शिकायत की जानी चाहिए। इसके लिए आपके पास काम करने का कोई भी एक प्रमाण होना ज़रूरी है। जिससे आप ये साबित कर सके की आप कंपनी में काम कर रहे है।
Download | Get Embed Code

June 26, 2019, 12:08 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ