झारखण्ड राज्य के जिला पलामू निवासी शंकर पाल जो वर्त्तमान में आई.एम.टी कासन, मानेसर, गुडगाँव के किरण उद्योग में काम करते है। साझा मंच के माध्यम से अपने सहकर्मी संतोष गुप्ता से बातचीत करते हुए बताते है कि संतोष गुप्ता के पीएफ कहते में तारीख गलत होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।

Comments
बताना चाहेंगे कि ऐसे मामले हमारे सामने कई और भी आए हैं, जहां कंपनी गलत नाम, जन्मतिथि भर कर उसे बदलवाने के लिए कहती है, लेकिन अगर आपके आधार की जानकारी सही है तो उसे मत बदलिए, आप पीएफ दफ्तर जाकर इसकी जानकारी दे सकते हैं और एक शिकायत फॉर्म भर जमा करवा सकते हैं, कंपनी को ही इसका सुधार करना होगा। धन्यवाद
May 13, 2019, 3:59 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements