उत्तर प्रदेश राज्य से शिवम् साझा मंच के माध्यम से जानकारी चाहते है कि अगर कोई कम्पनी किसी व्यक्ति को 1 साल के लिए काम पे रखती है और 6 महीने में ही बिना वेतन दिए निकाल देती है तो इसकी शिकायत कहा करनी चाहिए।

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आपको कंपनी में काम करने के बाद पैसा नहीं मिला है,तो लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास जिस भी कंपनी में आपने काम किया है उसका प्रमाण होना ज़रूरी है और अगर आपको कोई धोके से किसी कंपनी में काम पर लगवाता देते है तब भी काम शुरू करने से पहले आपको यह ज़रूर जानना चाहिए कि ठेकेदार या कंपनी की ओर से आपको नई नौकरी शुरू करने पर नियुक्ति पत्र जिसमे की आपकी तनख्वाह और वेतन कटौती का ब्यौरा ज़रूर दिया जाये। अगर इन सभी के बिना कही पर भी काम करने लग जायेंगे तो आप धोखा और शोषण का शिकार हो सकते है इसलिए खुद भी जागरूक बने और अपने जैसे और श्रमिकों को भी जागरूक बनाये साथ ही नंबर 5 पांच दबाकर यह जानकारी आप दूसरों तक भी साझा कर सकते है। धन्यवाद!
Download | Get Embed Code

March 14, 2019, 3:13 p.m. | Tags: Identity proof   int-PAJ   wages   workplace entitlements