साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल कुमार बताते हैं कि वे जिस कम्पनी में काम करते हैं वहाँ उन्हें 7600 रुपया वेतन के रूप में मिलता है। जिसमे पीएफ और ईएसआई काट कर 6600 रुपया ही हाथ में दिया जाता है। जबकि मजदूरों से ओवरटाइम भी करवाया जाता है, लेकिन ओवरटाइम का पैसा नहीं मिलता है। 6600 रूपए में ही मजदूरों को तीन हजार रूपए कमरे का किराया देना पड़ता है। अतः कम्पनी द्वारा मजदूरों का वेतन में कुछ बढ़ोत्तरी किया जाए।
Comments
जी आपको बताना चाहेंगे कि जो वेतन आपको कंपनी द्वारा दिया जा रहा है अगर आपके कार्यक्षेत्र में वो न्यूनतम वेतन से कम है और इस मामले में आप कंपनी प्रबंधकों से संपर्क करें और साथ ही साथ लेबर दफ्तर में जाकर इसकी एक लिखित शिकायत भी दे सकते हैं।इसके लिए आपके पास नियुक्ति पत्र या कोई और प्रमाण पत्र रखना ज़रूरी है। जिसे आप सबूत के तौर पर दिखा सकते हैं। आपने संगठन के बारे में भी पूछा है तो मैं बताना चाहेंगे कि अगर आप संगठन बनाकर आवाज़ उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए मजदुर बंधुओं से बातचीत करें। इसके अलावा अगर आप किसी श्रमिक संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो अपने संदेश में हमें ये बताएं, हम आपकी हर संभव सहायता करेंगे।
April 2, 2019, 1:51 p.m. | Tags: int-PAJ