दिल्ली एनसीआर नोयडा से पंकज कुमार पाण्डेय साझा मंच के माध्यम से कहते हैं, कि कई कंपनियों में 12 घंटे का पांच हजार से सात हजार दिया जाता है, तो कहीं आठ घंटे का हजार से सात हजार दिया जाता है। इतना कम वेतन में मजदूरों को काफी परेशानी होती है।अतः कम्पनी द्वारा कम से कम मजदूरों को दस हजार रुपया वेतन के रूप में दिया जाए।
Comments
पंकज जी वेतन श्रमिकों के साथ एक ही काम के लिए वेतन में असमानता गलत है, अगर आपकी कंपनी या ठेकेदार बड़े स्तर पर श्रमिकों के साथ एसा कर रही है तो आप इसका प्रमाण अपने पास रखिए और कंपनी प्रबंधन से मिलकर बात किजीए, यदी कोई समाधान नहीं निकलता है तो आप कानून के मुताबिक लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, हम आपकी सहायता करेंगे, लेकिन उससे पहले अगर सभी श्रमिक संगठित होकर कंपनी प्रबंधन से बात करें तो बेहतर होगा।
July 29, 2018, 7:36 a.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ labour wages