राज्य गुजरात से दिलसाद जी जो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि जिस कंपनी में वो काम करते हैं उन्हें वहाँ छः हजार रुपये के लिए बोला जाता है। पर उन्हें छः हजार रुपये नहीं मिलता है। महीने में जो चार रविवार या पांच रविवार पड़ता है तो उन्हें छुटटी दे दी जाती है। अगर कम्पनी में रखना होता है तो सैलरी ज्यादा बताते हैं।