उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद से अरविन्द कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि वे RDS शास्त्री पार्क सिकोटास कम्पनी में काम करते थे।जहाँ कई महीनों का वेतन रोक लिया गया था। इस समस्या के बारे में अरविंद कुमार ने हमारे संवाददाता रफ़ी से बात की। और कुछ दिनों के बाद कम्पनी द्वारा 17 तारीख का समय दिया गया वेतन लेने का। इसके लिए रफ़ी और साझा मंच को बहुत- बहुत धन्यवाद देते हैं।