झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से राजेश्वर महतो ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि विष्णुगढ़ प्रखंड में ऊँचे और बड़े सपनों दिखा कर गरीब वर्ग के मजदूरों को लाखों रुपये लूट कर विदेश ले जाने के नाम पर कई श्रमिक फर्जी के शिकार हुए। विदेश में कार्य देने के नाम पर बिचौलिए भोले भाले मजदूरों से हजारों रूपए लुट कर फरार हो गए। मजदुर कर्ज लेकर बिचौलियों को पैसे दिए थे।