राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग,विशुनगढ़ से राजेशवर महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि मलेशिया में विशुनगढ़ के छह मजदुर फ़स गए हैं जिससे उनके परिवार वाले चिंतित हैं। विदेश ले जाने वाले एजेंट उनके घर में 25000 से 30000 वेतन मिलने की बात करके उन्हें विदेश ले गए हैं। परन्तु कुछ महीना काम करने पर 12000 से 15000 रुपये देने की बात कही जा रही है। कंपनी को विरोध करने पर वतन वापसी होने के कहता है। सामाजिक कार्यकर्त्ता सिकंदर अली ने केंदरीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वतन वापसी की गुहार लगाई है। परिजन काफी चिंतित हैं