झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से राजेश्वर महतो जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि, डोमिनोल्स पिज़ा में कार्यरत कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। कर्मियों से आठ घंटे की जगह दस से बारह घंटे काम कराया जाता है तथा पिछले माह का वेतन दो हजार रूपए बिना किसी जानकारी के कटौती कर लिया गया। श्रमिक अपने सीनियर मैनेजर से बात किए तो सात दिन के अंदर पैसा मिल जाने की बात कही गई। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक पैसा नहीं मिल पाया है। कर्मियों द्वारा विरोध करने पर काम छोड़ देने तथा बदली कर देने की धमकी दी जाती है।श्रमिकों ने श्रम अधीक्षक को पत्र लिख कर उचित करवाई व सुविधा मुहैया कराने की अपील की है।पत्र सौंपने वालों में पवन कुमार,सौरभ,जावेद हुसैन,अविनाश कुमार,अजय कुमार प्रजापति,विकास कुमार सहित अन्य लोगों का हस्ताक्षर कर आवेदन सौंपा गया है।