उद्योग विहार से हमारे संवाददाता नन्द किशोर ने साझा मंच के माध्यम से बताया की उद्योग विहार जहाँ पर देश के विभिन्न राज्यों से आये शार्मिक वर्ग जो नोपीनो ऑटो कम्पनी फेज-5 में है यहाँ लगभग 200 से ज्यादा लोग काम करते है।आज यहाँ पर नोपीनो ऑटो कर्मचारी धरने पर बैठे है।और इसका कारण यह है की कम्पनी ने सबको बताया की कम्पनी कई महीनों से घाटे में जा रही है। और किसी को बिना बताये घाटा होने के कारण कम्पनी को बंद करना पड़ा और लोगो से ये भी कहा गया की सभी को हिसाब मिल जायेगा । लोगों का कहना है की पूरी मेहनत से इस कम्पनी में काम किया और आज कम्पनी से अचानक निकल दिया जा रहा है। इन्ही कर्मचारियों की वजह से कम्पनी ने मानेसर उत्तराखंड में कई यूनिटें लगायी है और लोगो से आज ये कहा जा रहा है की कम्पनी घाटे में चल रही है।लोगो का कहना है की उम्र ज्यादा होने के कारण अब कौन काम पर इन्हे रखेगा। अब देखना यह है की सरकार और कम्पनी इनको क्या फायदा देगी जिससे की इन लोगो को फायदा मिल सके।