दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से हमारे संवाददाता नन्द किशोर ने साझा मंच के माध्यम कुछ महिलाओ जी के साथ बातचीत की। इस बातचित में इन महिलाओ ने बताया कि जो भी ठेकेदार इनसे फैक्ट्री में काम करवाने के लिए , लेने के लिए आते है , वो केवल रु 200 - 250 के बीच में ही देते है। इतने कम पैसे देने के कारण इनका गुज़ारा चलाना मुश्किल हो जाता है। अगर ये किसी कम्पनी में काम करने जाती भी है , तो वहाँ इनसे ज्यादा टारगेट देकर काम कराया जाता है। और टारगेट पूरा नहीं करने पर बिना वेतन दिए ही नौकरी से निकाल दिया जाता है