कापसहेड़ा से शतीश कुमार पटेल साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि चार माह पहले ये सीमेस्टियल कम्पनी में गार्ड के रूप में कार्य करते थे। कपनी द्वारा काम से निकाल दिया गया और कहा गया कि दूसरे जगह स्थानांतरण कर दिया जाएगा लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुवा है और चार माह से वेतन भी नहीं मिला है। मांगने पर कहा जाता है की डीएमआरपी द्वारा पैसा नहीं मिला है।