कालीचरण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मजदूरों को पहले पीएफ नंबर और उनका यूएन नंबर भी उन्हें मिलना चाहिए। क्योकि कई कपनी में पीएफ नहीं कटता है। और जिस कंपनी में वो काम कर रहे हैं वो पीएफ रजिस्टर है या नहीं।क्योकि कई कम्पनियाँ रजिस्टर नहीं होती हैं और झूठा आस्वाशन देकर मजदूरों को ठगती है। पीएफ की सुविधा भी नहीं देती हैं।इसलिए उन्हें कंपनी की पूरी जानकारी लेकर ही उसमे काम करना चाहिए
Comments
बिहार राज्य, जिला मधुबनी प्रखंड खोटौना से मोहम्मद जहाँगीर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मिल पाती है न मिल रही है और न ही भविष्य में कभी मिलने का अनुमान है। लाख कोशिश करने के बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं मिलती है। सरकारी योजना के तहत भी अगर मजदूरों से काम करवाया जाता है तो उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया जाता है। इसके लिए सरकार को करवाई करने की जरुरत है
Oct. 30, 2017, 3:45 p.m. | Location: 1129: BR, Madhubani | Tags: UGC govt entitlements wages