Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
देवघर:गोपाल शर्मा देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जिला में लगातार बढ़ रही चोरी की बारदातें से यहाँ के आम लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि मोहनपुर प्रखंड के बलसारा समीप कलिका विहार समेत जयपुर मोड़ के लगभग आधे दर्जन गाँवो में चोरी होने के बाद लोगो में खलबली मच गए हैं.चोरो ने भारी मात्रा में सामान लेकर रफू चक्कर हो गए.
देवघर: गोपाल शर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि देवघर व्यवहार न्यायालय ने महिला से छेड़खानी के मामले में एक आरोपी मनोज सिंह को दोषी करार देते हुए एक साल की साझा सुनाई है.छेड़खानी की यह मामला 14 अगस्त 2009 को मोहनपुर थाना क्षेत्र कावड़िया पथ में हुआ था. पीड़िता गिरिडीह के जमुवा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.पीड़िता के साथ यह घटना उस समय हुआ था जब वह अपने पिता के साथ मेले दुकान चला रही रही थी.इस घटना के सम्बन्ध में मोहनपुर थाना के कांड संख्या 164/9 दर्ज किया गया था.जिसमे भादवी की धारा 354 और 379 लगाई गई थी.अन्तत: आरोपी धारा 354 के दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई.
देओघर:गोपाल शर्मा का कहना है की वन विभाग वनों की अवैध कटाई जो की जसीडिह एरिया के इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा है. बीते एक माह से यह कटाई जारी है। ग्रामीणो ने इस अविध कटाई को रोकने की मांग की है। इसमें प्रखंड के गुलाम यादव संत बर्नाबल,पालो यादव विरोध किया है। लकरी माफिया जो की वनो की अवैध कटाई में सक्रिया है उसे अविलम्ब रोकने की मांग ग्रामीणों ने की है।
