Transcript Unavailable.

जिला चतरा से मुकेश कुमार दास जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चतरा जिले में जितने भी अंतोदय कार्ड ,लाल कार्ड एवं बीपीएल कार्ड बने है, वो वैसे लोगो के बने है, जिनके पास सबकुछ है।जबकि गौर करने वाली बात तो यह है कि वैसे लोगों को कार्ड निर्गत नही किया गया है जिन्हें वास्तव में इन कार्डों की जरुरत है।वे कहते हैं कि यह उन्हीं परिवारों को निर्गत किया जाना चाहिए जिनका घर परिवार देखने वाला कोई नहीं है ,जो विधवा है और जो अति गरीब है।लेकिन चतरा जिला में ऐसा नही हो रहा है और सुखी सम्पन्न परिवार इसका लाभ उठा रहे हैं,जबकि गरीब परिवार के लोग भटक रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रीना देवी जिला चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव के बारे में कहती जनता वैसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो विकाश के क्षेत्र में ध्यान दे, वैसे लोगो को ना चुने जो अपने काम में लापरवाही करते है ,जनता की समस्याओ को नहीं सुनते है. विशेषकर शिक्षा और आंगनबाड़ी के क्षेत्र में जो चतरा जिला में गड़बड़ी है उनको प्रतिनिधि ठीक करे हम ऐसी आशा करते है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रीना देवी जिला चतरा ,तेरिया पंचायत से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव के बारे में कहती उनके पंचायत में मुखिया पद के लिए महिला खड़ी हुई है और वे प्रयास करेंगी की उन्हें जित दिलाये जो महिलाओ और गावं के विकास के लिए काम करे।

Transcript Unavailable.